बिजनौर । मंडावर में प्रेमी के निकाह का पता चलने पर युवती दिल्ली से मंडावर थाने पहुंच गई। पुलिस दूल्हे को घर से उठा लाई। युवती के गैर धर्म का पता चलने पर हिंदू संगठन के लोग भी थाने पहुंच गए और उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने किसी की नहीं सुनी। वह प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई और प्रेमी को अपने साथ दिल्ली ले गई। युवती की जिद के आगे हिंदू संगठन और युवक के परिजन भी कुछ नहीं कर सके।
सोमवार को दिल्ली निवासी एक युवती थाने पहुंची। उसने थाने में दी तहरीर में बताया कि मंडावर के मोहल्ला मंगतबाजार निवासी मोहम्मद अजमल दिल्ली में नाई का काम करता है। उसके अजमल से प्रेम संबंध हो गए। एक साल से वे रिलेशनशिप में रह रहे थे। उसे पता चला कि सोमवार को अजमल निकाह कर रहा है। वह मंडावर पहुंच गई।
युवती की तहरीर पर पुलिस दूल्हा बने अजमल को थाने ले आई। युवती उससे शादी की जिद पर अड़ गई और हंगामा किया। मामले का पता चलने पर हिंदू संगठन के सदस्य भी थाने पहुंच गए। उन्होंने अजमल के खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कहते हुए युवती से उसे छोड़ने को कहा पर उसने किसी की नहीं सुनी। अजमल के परिजनों ने भी उसे बहुत समझाने की कोशिश की पर वो नहीं मानी।
हारकर सभी युवती के आगे झुकने को मजबूर हो गए। युवती अजमल को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर दिल्ली ले गई। उसने बताया कि वह अजमल से यहां नहीं बल्कि दिल्ली में शादी करेगी। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अजमल के परिजन इस हादसे से हैरत में हैं।