गोंडा पुलिस ने महज 6 घण्टे के अन्दर गुमशुदा बच्चे ख़ोज निकाला , परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

gonda police
1 0

गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के त्वरित कार्यवाही से गुमशुदा बच्चे को से थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 6 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को सौंपा दिया, बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, परिजनों ने एसपी गोण्डा को बुके भेटकर धन्यवाद दिया ।

थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मुकुंदपुर निवासी विपिन सिंह द्वारा थाना उमरीबेगमगंज में सूचना दर्ज कराई गई कि उनका 14 वर्षीय लड़का जो घर से शाम 6:00 बजे साईकिल से निकला था अभी तक घर नहीं लौटा। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना उमरीबेगमगंज को बालक की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

इस निर्देश के अनुक्रम में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक की काफी खोजबीन के उपरान्त महज 06 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है।

advertisement at ghamasaana