
नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी है। कल तक वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पर रोक रहेगी। वहीं शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट 3 बजे इस मामले की सुनवाई करेगा।
हिंदू पक्ष ने इस मामले में थोड़ा और समय की मांग की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर निचली अदालत में इस मामले पर किसी भी तरह से फैसला देने पर रोक लगा दी है। अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल तीन बजे होगी। जिसमें साक्ष्यों के आधार पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं जाएगी।
वहीं इस मामले में काशी विश्वनाथ मंदिर. ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर जारी विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि तथ्यों को सामने आने देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सच्चाई को अधिक समय तक छिपाया नहीं जा सकता। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कुछ तथ्य हैं जो सामने आ रहे हैं। मेरा मानना है कि तथ्य को सामने आने देना चाहिए। किसी भी स्थिति में सच्चाई सामने आएगी ही।