कोरोना टीकाकरण केंद्र पर जाने को तैयार नहीं विभागीय स्टाफ, युवकों ने लहराये थे हथियार तब से दहशत में स्वास्थ्य कर्मचारी

1 0

मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गेट पर बनाए टीकाकरण केंद्र कुछ युवकों ने हथियार लहराए थे और चिकित्सकों से बदसलूकी की थी । एक सप्ताह पहले हुई घटना से स्टाफ अब तक दहशत में है। घटना के बाद से केंद्र बंद है। इस कारण लोग टीकाकरण के लिए भटक रहे हैं।

कृषि विवि में दौराला सीएचसी की तरफ से बनाए गए इस टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ सांसद राजेंद्र अग्रवाल और कुलपति डॉ. आरके मित्तल ने किया था। यहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक टीका लगाया जा रहा था। एक सप्ताह पहले कुछ युवक केंद्र पर पहुंचे और टीका लगाने के लिए कहा।

चिकित्सकों ने कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा तो युवक गुस्से में आ गए। इसके बाद उन्होंने हथियार लहरा दिए। चिकित्सकों और स्टाफ ने विरोध किया तो उनसे बदसलूकी की। इससे केंद्र पर अफरातफरी मच गई। चिकित्सकों ने इसकी सूचना दौराला सीएसची प्रभारी को दी।

दौराला पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो गए। आरोपी युवक पाबली के बताए गए है। इस संबंध में केंद्र प्रभारी डॉ. आशुतोष ने बताया कि घटना के बाद से स्टाफ केंद्र पर जाने के लिए तैयार नहीं है। वहीं इंस्पेक्टर दौराला बृजेश चौहान ने बताया कि मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी।

advertisement at ghamasaana