मेरठ। सोनीपत के राई थाना क्षेत्र के गांव मुकीनपुर में व्यक्ति ने बेटी के प्रेम विवाह से नाराज होकर उसकी चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। शव मेरठ के पास गंगनहर में फेंक दिया था। युवती कनिका ने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के साथ मेरठ के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था।
कनिका के गायब होने पर पति वेदप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी पिता विजयपाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। युवती का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कुछ होने पर पिता व उसके दोस्तों को जिम्मेदार होंने की बात कह रही है।
प्रेमी युगल ने आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। उन्होंने इस शादी को कोर्ट में रजिस्टर्ड भी कराया था। शादी के दो दिन बाद ही 26 नवंबर 2020 को कनिका अपने घर चली गई थी। इसी साल तीन जून को फिर से पति के पास चली आई थी। छह जुलाई पिता विजयपाल बदमा ने जन्मदिन मनाने के बहाने अपने पास बुलाया था। उसके पिता का सात जुलाई को जन्मदिन था। उसके बाद से कनिका लापता थी।
पुलिस पूछताछ में वेदप्रकाश ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदार गांव रिठाल निवासी वीरेंद्र के साथ 6 जुलाई को ही बेटी की हत्या कर दी थी। बेटी को वेदप्रकाश से दूर रहने को कहा था। वह नहीं मानी तो तो खेड़ी दमकन गांव के पास उसकी हत्या कर दीं। उसके बाद वह शव वेदप्रकाश ने ने बताया कि उसने 24 नवंबर को लेकर मेरठ पर गए और गंगनहर कि 2020 को गांव की 18 वर्षीय कनिका से मेरठ में फेंक दिया था।