थाने में दो बहनों की गुंडागर्दी, महिला सिपाही को पीटा, वर्दी फाड़ी

up police
0 0

मुजफ्फरनगर। मोबाइल खोने की रिपोर्ट दर्ज कराने गई दो बहनों के साथ महिला सिपाही का विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों बहनों ने महिला सिपाही व उसके बचाव में आई एक अन्य महिला सिपाही से मारपीट कर दी। वर्दी फाड दी। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

तितावी के गांव नसीरपुर निवासी दो बहनें मोबाइल खोने की रिपोर्ट दर्ज कराने तितावी थाने में गई थी। वहां तहरीर लिख कर देने को लेकर विवाद हो गया था।

इसके बाद मामला बिगड गया। पुलिस ने दोनों बहनों काेमल व तनु को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। सीओ फुगाना रवि शंकर ने बताया कि दोनों बहनों का चालान कर दिया गया है।

advertisement at ghamasaana