मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से बहन भाई की मौत

0 0

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे के घासीपुरा कट पर रॉंग साइड आए अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार बहन-भाई को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे और गांव में फ्लाईओवर की मांग को लेकर तीन घंटे तक हाईवे जाम रखा। दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया।

मंसूरपुर क्षेत्र के घासीपुरा गांव निवासी जीवन उर्फ कुलदीप (19) अपनी बहन दीपा (25) को बाइक पर मेरठ से दवा दिलाकर वापस लौटते वक्त दिल्ली-देहरादून हाईवे के घासीपुरा कट पर खड़े थे। इस दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से रॉंग साइड आ रहे 22 टायरा अनियं​त्रित ट्रक ने भाई-बहन को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। गांव के सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और जाम लगा दिया।

ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए आ​​र्थिक सहायता और गांव में फ्लाईओवर की मांग रखी। ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव और सीओ डॉ. रवि शंकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हर संभव सहायता की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। मृतकों के पिता नरेश कुमार ने आरोपी ट्रक चालक के ​खिलाफ तहरीर दी है।

दस दिन पहले मां बनीं थी दीपा
मृतक दीपा का विवाह एक साल पहले नई दिल्ली में हुआ था। पिछले ​कुछ दिनों से वह मायके में ही रह रही थी। दस दिन पहले ही उसने मायके में ही बेटी को जन्म दिया था। बृहस्पतिवार को तबीयत खराब होने पर वह बेटी को घर छोड़कर भाई के साथ दवा लेने गई थी, लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया।

advertisement at ghamasaana