सहारनपुर में भीषण हादसा, डंपर की टक्कर से दो की मौत, 12 घायल

saharanpur news
0 0

सहारनपुर। अंबाला रोड पर पिलखनी स्थित सत्संग भवन में जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कइयों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बेहट और मिर्जापुर क्षेत्र के रहने वाले श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली सुबह सात बजे के आसपास जैसे ही बेहट रोड स्थित महेश्वरी खुर्द के पास पहुंची तो सहारनपुर की ओर से जा रहे डंपर ने ट्रैक्टर में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर साइड में जा पलटी, जिसमें श्रद्धालु घायल हो गए।

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 68 वर्षीय नकलीराम पुत्र बलमत निवासी अब्दुल्लापुर बेहट और 65 वर्षीय राकेश पुत्र चंद्रभान निवासी दयालपुर बेहट को मृतक घोषित कर दिया गया। इनके अलावा करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हैं। घायलों में तीन एक ही परिवार से हैं, जिनमें पति, पत्नी और बेटी शामिल हैं, जबकि एक पिता और पुत्री भी शामिल हैं। घायलों का हाल जानने के लिए नगर विधायक राजीव गुंबर सहित अनेक जन प्रतिनिधि तथा एसडीएम सदर व अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से मरीजों का हाल जाना।

घायल श्रद्धालुओं की सूची
-36 वर्षीय राहुल पुत्र पवन सिंह निवासी शाहपुर बेहट
-40 वर्षीय बबीता पत्नी सतीश निवासी बेहट
-20 वर्षीय अंजली पुत्री सतीश निवासी बेहट
-70 वर्षीय श्यामलाल पुत्र सुल्तान निवासी अब्दुल्लापुर बेहट
-55 वर्षीय ऋषिपाल पुत्र रोशन लाल निवासी भागूवाला मिर्जापुर पोल
-24 वर्षीय प्रीति पुत्री ऋषिपाल निवासी भागूवाला मिर्जापुर पोल
-65 वर्षीय अंगूरी पत्नी सत्यपाल निवासी बूबका बेहट
-60 वर्षीय सोनी पत्नी महेंद्र निवासी नागल माफी मिर्जापुर पोल
-50 वर्षीय संतरी पत्नी ओमप्रकाश निवासी भागूवाला मिर्जापुर पोल
-54 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी ब्रह्मपाल निवासी नौगांवा मिर्जापुर पोल
-65 वर्षीय सौरन पत्नी किशनपाल निवासी भागूवाला बेहट -45 वर्षीय मंजू पत्नी ऋषिपाल निवासी भागूवाला बेहट

advertisement at ghamasaana