इलाज के नाम पर युवती से कराया नागिन डांस, एक व्यक्ति को बनाया मुर्गा

nagin dance
1 0

बिजनौर। नगीना में इलाज के नाम पर कथित तांत्रिक ने एक युवती से नागिन डांस कराया। वहीं शामली में एक फाइनेंस कंपनी के लोगों ने कर्ज नहीं चुकाने पर एक युवक को घंटों मुर्गा बनाकर यातनाएं दीं। इन दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया।

बंगाल वालों के नाम से अधिकतर तांत्रिकों ने सड़क किनारे व गांव से देहात तक में अपनी दुकानें खोल रखी हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती नागिन डांस करती हुई दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो क्षेत्र के ग्राम काजीपुर इम्मा उर्फ काजी गोपीवाला में अपनी दुकान चला रहे एक तांत्रिक के यहां का है। जहां इलाज के नाम पर एक युवती को नागिन डांस कराने का भी दावा किया गया है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में आरोपी तांत्रिक को बुलवाया गया है।

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने युवक को मुर्गा बनाया

शामली। बाबरी थानाक्षेत्र के गांव बुटराड़ा निवासी शिवानी ने आदर्श मंडी थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने मोहल्ला रेलपार स्थित फाइनेंस प्रा. लि. से 45 हजार रुपये का ऋण लिया था। इसकी किस्त 2650 रुपये महीना थी। वह पिछले चार महीने से किस्त दे रही थी। इस महीने किस्त देने में देरी हो गई।

पीड़िता के मुताबिक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर आदिल ने 20 जुलाई को उसके पति आत्मराम को अपने कार्यालय रेलपार में बुलाया और वहां पर उसके पति के साथ गाली गलौच की। मैनेजर ने उसके पति को लात मारी और काफी दुर्व्यवहार किया और उसके मुर्गा बना दिया। इस दौरान उसके पति का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

advertisement at ghamasaana