अब सऊदी अरब में उमराह के लिए जायेंगे दुनियाभर से जायरीन, यात्रा पर पाबन्दी हटने से मिली बड़ी राहत

1 0

नई दिल्ली। सऊदी अरब में दुनियाभर के जायरीनों (तीर्थयात्रियों) के लिए उमराह की शुरुआत हो रही है । भारत समेत दुनिया के सभी देशों से लोग अब उमराह के लिए सऊदी अरब जा सकेंगे।

वहां की सरकार ने सभी देशों के लोगों पर लगाए गए ट्रैवल बैन को 18 महीने बाद खत्म कर दिया है। 2 मिलियन, यानी 20 लाख वैक्सीनेटेड जायरीनों को हर महीने उमराह के लिए अनुमति मिलेगी।

कोरोना के मद्देनज़र सऊदी सरकार ने भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, इजिप्ट, तुर्की, अर्जेंटीना, ब्राजील, साउथ अफ्रीका, यूएई, जर्मनी, अमेरिका, आयरलैंड, इटली, पुर्तगाल, ब्रिटेन, स्वीडन, स्वीट्जरलैंड, फ्रांस, जापान और लेबनान के नागरिकों पर फरवरी को ट्रैवल बैन लगाया था।

इसके बाद 11 देशों पर बैन हटा दिया गया था, लेकिन भारत, पाकिस्तान समेत 9 देशों पर बैन जारी था। सऊदी सरकार ने अब इसे भी खत्म कर दिया है।

सऊदी सरकार ने विदेशों से आने वाली रिक्वेस्ट को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। हालांकि इसके लिए सऊदी सरकार ने एक शर्त रखी है। शर्त के मुताबिक उन विदेशी नागरिकों को ही उमराह की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है।

advertisement at ghamasaana