जूनियर सन्नी देओल ने डीएम को सुनाए धांसू डायलॉग

1 0

मेरठ। जूनियर सनी देओल के नाम से मशहूर मेरठ की होनहार कलाकार और सनी एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर राजीव कुमार ने शनिवार को डीएमके बाला से भेंट की। इस दौरान उन्होंने फिल्म अभिनेता सनी देओल के कहीं धांसू डायलॉग सुनाए और जमकर वाहवाही लूटी। इसके साथ ही डीएम को गणपति बप्पा की मूर्ति भी भेंट की।

छोटे पर्दे पर लाफ्टर चैलेंज से लेकर कॉमेडी सर्कस जैसे सोच में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके राजू कुमार के अभिनय का हर कोई फैन है। कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा से लेकर कृष्णा सुदेश, किकू शारदा सहित अन्य कलाकार भी उनकी अदायगी के दीवाने हैं।

राजीव कुमार बहुत जल्द करवा चौथ पर बेहद मनोरंजक शो आयोजित करने वाले हैं। इसमें शादीशुदा महिलाएं आकर्षक वेशभूषा में अलग-अलग तरह की प्रतिभाएं भी दिखाएंगी। किसी दौर में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करने वाले राजीव कुमार ने मेरठ को एक नई पहचान दी है। आने वाले दिनों में बहुत जल्द नामी कलाकारों के साथ कई आयोजनों में शिरकत करते नजर आएंगे।

advertisement at ghamasaana