बिजनौर-दुष्कर्म का विरोध करने पर की गई थी खो खो खिलाड़ी की हत्या!

rape
0 0

बिजनौर। खो खो की नेशनल खिलाड़ी की हत्या के मामले के खुलासे के नजदीक पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने इस मामले में एक नशेड़ी मजदूर को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि दुष्कर्म का विरोध करने पर उसने खिलाड़ी की हत्या कर दी है। आरोपी के दूसरे संप्रदाय से होने के कारण इस मामले के और तूल पकड़ने की आशंका है।

कोतवाली नगर पुलिस ने रविवार की रात एक युवक को शक के आधार पर पूछताछ के लिए उठाया था। पुलिस खिलाड़ी के मोबाइल की जांच कर रही थी तो उसके लोकेशन सेंट मैरी स्कूल के पास एक गांव के नजदीक आई थी बताया जा रहा है कि इस लोकेशन के पास ही रहने वाले युवक को पुलिस ने उठाया और पूछताछ की।

सूत्र कह रहे हैं उसके पास से हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले हैं अब यह बात कितनी सही है यह तो खुलासे के समय ही पता चलेगा। सूत्रों के मुताबिक युवक एक नशेड़ी मजदूर है, जो रेलवे स्टेशन पर ही पल्लेदारी करता है और उस दिन मालगाड़ी से सामान उतारने के लिए घटनास्थल के आसपास मौजूद था। हालांकि पुलिस अधिकारी घटना के जल्द खुलासे का दावा तो कर रहे हैं लेकिन इस संबंध में कुछ कहने से बचते नजर आए। कुछ कुछ पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिरासत में ले गई युवक के शरीर पर और मुंह पर नाखून जैसे नोचने के निशान है जिससे पुलिस का शक गहरा रहा है। इसकी पड़ताल भी पुलिस कर रही है।

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा कि हम केस खोलने के नजदीक हैं । अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकते पर उम्मीद रखें बहुत शीघ्र ही केस खोल दिया जाएगा। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

पुलिस के सूत्रों का दावा है कि हिरासत में लिए गए युवक के घर से पुलिस को एक खून से सनी शर्ट भी बरामद हुई है । सूत्रों का दावा यह भी है कि दुष्कर्म के राधे से खिलाड़ी को दबोचा गया था और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई । पकड़ा गया युवक एक धर्म विशेष का बताया जा रहा है ।

advertisement at ghamasaana