मुजफ्फरनगर में फिर किसान महापंचायत का एलान

0 0

मुजफ्फरनगर। हिंद मजदूर किसान समिति और गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने आगामी 26 सितंबर को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह और गठवाला खाप बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने यहां आदर्श कॉलोनी में बैठक करने के उपरांत महापंचायत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जीआईसी के मैदान में हुई किसान महापंचायत में किसानों के मुद्दों और समस्याओं को नहीं उठाया गया।

इसलिए 26 सितंबर रविवार को महापंचायत में किसानों के गन्ना मूल्य, गन्ना भुगतान, बढ़े हुए बिजली के दाम समेत अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। महापंचायत में परमधाम न्यास के क्रांति गुरु चंद्रमोहन और गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

इसे भी पढ़ें चांद पर नज़र आई पानी से बनी बर्फ, चंद्रयान 2 ने लगाया इसका पता

advertisement at ghamasaana