Muzaffarnagar news : पूर्व प्रधान की हत्या में पति-पत्नी समेत सात दोषियों को आजीवन कारावास

court
0 0

मुजफ्फरनगर। सीकरी गांव के पूर्व प्रधान अम्मार की हत्या के मामले में पति-पत्नी समेत सात दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। चार दोषियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। अपर सत्र न्यायालय कोर्ट संख्या-एक के पीठासीन अधिकारी जय सिंह पुंडीर ने फैसला सुनाया।

अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता नासिर अली, अजय सहरावत और सहायक शासकीय अधिवक्ता आशीष त्यागी ने बताया कि 22 अगस्त 2017 को भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव के पूर्व प्रधान अम्मार हत्या के मामले की पैरवी करने के लिए स्कूटर पर सवार होकर कचहरी जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्यपुरी में उनकी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वादी कलीम ने गंाव के ही दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने आरोपी सीकरी निवासी दिलशाद, गुल सन्नवर, नौशाद पुत्र इशरत, शामली के कांजरहेड़ी निवासी संदीप, पूजा, भनेड़ा जट निवासी राहुल उर्फ कपिल उर्फ फौजी, दौलतपुर निवासी बिजेंद्र उर्फ गौरी, चुडिय़ाला निवासी आमिर और जमशेद के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।

प्रकरण की सुनवाई अपर सत्र न्यायालय कोर्ट संख्या-एक में हुई। अदालत ने दोषी दिलशाद, संदीप, पूजा, बिजेंद्र उर्फ गौरी, राहुल उर्फ कपिल, आमिर व जमशेद को आजीवन कारावास और 25-25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। साक्ष्यों के अभाव में गुल सन्नवर व नौशाद दोषमुक्त करार दिए गए।

इनकी वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी
वारदात के आरोपी गुलसन्नवर की फिरोजाबाद, जमशेद व दिलशाद की मुजफ्फरनगर और नौशाद की मेरठ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई।

advertisement at ghamasaana