बागपत। ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर में स्थानीय श्रद्धालु सावन के सोमवारों और शिवरात्रि पर जलाभिषेक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोरोनारोधी टीकाकरण या 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश किया जा सकेगा। यह जानकारी मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
पुरा महादेव मंदिर समिति ने कावंड़ यात्रा स्थगित होने के बाद लिया निर्णय पुरा महादेव मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने को लेकर काफी दिनों से असमंजस बना हुआ था।
मंदिर समिति के अध्यक्ष तिलकराज गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए निर्णय किया कि स्थानीय और श्रद्धालु मंदिर में कोविड प्रोटोकॉल के साथ जलाभिषेक कर सकेंगे। श्रद्धालु मंदिर में मास्क लगाकर प्रवेश कर सकेंगे।
मंदिर और मेला क्षेत्र के बाहर पूजा-अर्चना की सामग्री व प्रसाद की दुकानें भी बंद रहेंगी, भंडारे भी नहीं लगेंगे। श्रद्धालुओं को वैक्सीन लगी होनी जरूरी है। उन्हें 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव की रिपोर्ट होना जरूरी है। श्रद्धालु अपने घर से ही जलाभिषेक करने के लिए सामग्री लेकर आएंगे। मंदिर की किसी भी वस्तु को हाथ लगाने से बचेंगे।