अपने मोटापे से था परेशान, अब लाइफ के हर चैप्टर से है प्यार, अर्जुन कपूर ने किया पोस्ट

1 0

नई दिल्ली। फ़िल्म अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) ने अपनी तब और अब (picture) की तस्वीरों का एक कोलाज पोस्त किया है। इस तस्वीर के कैप्शन की शुरुआत अर्जुन ने कुछ इस तरह से की है, जिसमें लिखा है- पहले मैं बहुत मोटा बहुत परेशान था। हालांकि, अगली ही लाइन में अर्जुन कपूर ने यह साफ करते हुए कहा है कि यह मोस्ट मोटापे से परेशान वाला नहीं।

उन्होंने आगे लिखा है, ‘यह उन पोस्ट (मोटापे से परेशान) में शामिल नहीं बल्कि यह बताने के लिए है कि मुझे अपनी लाइफ के हर चैप्टर से प्यार है। उन दिनों और आज का समय… मैं हर मोड़ पर खुद के लिए खड़ा रहा हूं। मैंने हर पल को प्यार से जीया है। मैंने अपने काम को अच्छी तरह से किया है जैसा सभी करते हैं।’

अर्जुन ने अपने इस पोस्ट में अपनी मां की सीख को याद किया है। उन्होंने लिखा है, ‘मेरी मां कहा करती थीं कि तुम्हारी लाइफ का हर स्टेप एक जर्नी है और तुम्हें हमेशा काम करते रहना है। अब मैं उन बातों का मतलब अच्छी तरह से समझ पा रहा हूं और मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं खुद को बेहतर बनाने की तरफ काम करता जा रहा हूं… हर दिन!’ अर्जुन के इस पोस्ट पर यूजर्स उनके लिए हार्ट इमोजी पोस्ट किए जा रहे हैं।

अर्जुन के इस पोस्ट में उनके युवा दिनों की तस्वीर है, जब वह काफी चबी हुआ करते थे। फिल्म ‘इशकजादे’ से बॉलिवुड में एंट्री करने वाले ऐक्टर अर्जुन कपूर का मानना है कि वेट लूज करना एक बहुत बड़ी जंग है और उन्होंने इस जंग को जीता है।

advertisement at ghamasaana