लखनऊ : 15 करोड़ के कर्ज में डूबे रियल एस्टेट कारोबारी ने की आत्महत्या

lucknow news

लखनऊ। राजधानी में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां गुडंबा थाना क्षेत्र में एक रियल एस्टेट कारोबारी शाहबाज ने भारी कर्ज और कारोबारी विवाद से परेशान होकर फेसबुक लाइव के बाद खुदकुशी कर ली। उन्होंने रिंग रोड स्थित अपने दफ्तर में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की है। आत्महत्या से करीब 15 मिनट पहले शाहबाज ने फेसबुक लाइव के जरिए अपनी आर्थिक परेशानी और मानसिक तनाव को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि वे करीब 15 करोड़ रुपये के कर्ज में डूब चुके हैं और एक कारोबारी पार्टनर उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

वीडियो में भावुक होते हुए शाहबाज ने अपने जीवन को समाप्त करने की बात कही। यह लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश और संवेदना दोनों का माहौल है।

पुलिस के मुताबिक, शाहबाज ने अपने दफ्तर में मौजूद सुरक्षाकर्मी को कोल्ड ड्रिंक लाने के बहाने बाहर भेजा और उसी दौरान गार्ड की लाइसेंसी बंदूक उठाकर खुद की कनपटी पर गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शाहबाज को खून से लथपथ हालत में मृत पाया। सिर में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।

सूचना मिलते ही ADCP पूर्वी, ACP गाजीपुर, इंस्पेक्टर गुडंबा और फोरेंसिक टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मौके से बंदूक, कारतूस का खोल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए हैं।

शाहबाज के फेसबुक लाइव वीडियो, मोबाइल फोन और कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। पुलिस उस कारोबारी पार्टनर से भी पूछताछ करेगी, जिसका नाम उन्होंने लाइव वीडियो में लिया था।

ADCP पूर्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। शाहबाज के आर्थिक लेन-देन, कर्ज के दस्तावेज और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। जिस कारोबारी का नाम सामने आया है, उससे भी पूछताछ की जाएगी।”

शाहबाज लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हुए थे और पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट में निवेश किया था। परिजनों के मुताबिक, बीते कुछ महीनों से वह मानसिक तनाव में थे, जिसका कारण बढ़ता कर्ज और व्यापारिक विवाद बताया जा रहा है।

शाहबाज का फेसबुक लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह काफी भावुक और तनावग्रस्त नजर आ रहे हैं। इस घटना ने न सिर्फ शहर को झकझोर दिया है, बल्कि कारोबारी दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

advertisement at ghamasaana