मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा, हरिद्वार जा रही कार ट्रक में घुसी, दंपति और बेटे की मौत

muzaffarnagar accident news

मुजफ्फरनगर | हरियाणा के गुरुग्राम से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे श्रद्धालुओं की कार सोमवार देर रात दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली-देहरादून हाईवे (NH-58) पर छपार टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक के दौरान आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में एक दंपति और उनके चार साल के मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में जा रहे दूसरे परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

गुरुग्राम के राठीवास गांव निवासी अभिषेक (28) अपनी पत्नी पूजा (26) और चार वर्षीय बेटे निशांत के साथ कार में सवार होकर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ गांव के ही दोस्त सुमित, उसकी पत्नी कविता, और तीन साल की बेटी कव्या भी मौजूद थे।

रात करीब 2:30 बजे जब कार छपार टोल प्लाजा के पास पहुंची, तभी ओवरटेक करने के प्रयास में कार बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और सवार लोग उसमें बुरी तरह फंस गए।

हादसे के तुरंत बाद टोल प्लाजा के कर्मचारी और आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

डॉक्टरों ने अस्पताल में पहुंचने पर अभिषेक, पूजा और मासूम निशांत को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे परिवार के चारों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।

advertisement at ghamasaana