गाड़ी ठीक कराने गया था, मगर प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा गया अधिकारी का गनर

2 0

मेरठ। जिले के मवाना क्षेत्र के एक अधिकारी के गनर को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह गनर मवाना से गाड़ी ठीक कराने के लिए आया था और प्रेमिका को लेकर कंकरखेड़ा स्थित अपने आवास पर पहुंच गया। कंकरखेड़ा की संत विहार कॉलोनी निवासी सिपाही मवाना के अधिकारी का गनर है। सहारनपुर निवासी उसकी पत्नी एएनएम है। किसी बात को लेकर दंपति के बीच विवाद चला आ रहा है। इस कारण महिला अपने बेटे के साथ मायके चली गई थी।

मंगलवार को वह विवाद सुलझाने के लिए मायके पक्ष के लोगों के साथ कंकरखेड़ा स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन यहां पर सिपाही अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा गया। महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा।

आरोप लगाया कि उसके पति के कई युवतियों से अवैध संबंध है। इसी वजह से विवाद रहता है। बेटे के भविष्य को देखते हुए वह मंगलवार को विवाद को सुलझाने पहुंची थी, लेकिन पति अपनी प्रेमिका के साथ पकड़ा गया।

मवाना के अधिकारी की मंगलवार को गाड़ी खराब हो गई थी। जिस कारण उन्हें प्राइवेट गाड़ी से कार्यालय जाना पड़ा। अधिकारी ने गनर को गाड़ी ठीक कराने के लिए मेरठ भेजा था। परंतु, गाड़ी ठीक कराने के बजाए घर पहुंच गया और यहां रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा गया।

advertisement at ghamasaana