मौलाना करा रहा था दलित परिवार का धर्मांतरण, लोगों का गुस्सा भड़का, पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा

0 0

शामली। थानाभवन क्षेत्र के ग्राम मादलपुर गांव में दलित परिवार के धर्मांतरण करने की सूचना से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पाते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने यहां से परिवार के 6 सदस्यों के अलावा सहारनपुर के रहने वाले एक मौलाना, महिला को हिरासत में लिया। ग्रामीणों ने दलित परिवार के घर में लगे उर्दू में लिखे फोटो आदि को हटा दिया तथा धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। मौके से धार्मिक किताबें, उर्दू में लिखे झंडे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थानाभवन क्षेत्र के ग्राम मादलपुर में दलित परिवार के छह सदस्यों द्वारा धर्मांतरण करने की सूचना पर शुक्रवार की रात करीब 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि मौके पर मौजूद 8 महिला और पुरुष धार्मिक कार्यक्रम करते मिले। जिसके बाद पुलिस ने परिवार के छ ह सदस्यों जिनमें परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटी के अलावा सहारनपुर के रहने वाले दूसरे सम्प्रदाय के मौलाना और महिला को हिरासत में ले लिया।

गुस्साए लोगों ने परिवार का धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रकट किया तथा घर में लगे उर्दू लिखे झंड़े और फोटो को हटा दिया। मौलाना और महिला के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि दलित परिवार के सदस्यों ने अपने नाम बदलकर मुस्लिम समुदाय के रख लिए हैं। मामला क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। एसपी और अन्य अधिकारी भी मामले की जांच में जुट गए हैं।

इस बारे में थानाभवन थाना प्रभारी सुदेश कुमार का कहना है कि धर्मांतरण की सूचना पर परिवार के 6 सदस्यों के अलावा सहारनपुर के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक और महिला से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही धर्मांतरण किया गया या नहीं, इसका पता लग सकेगा। एएसपी ओपी सिंह का कहना है कि सूचना मिली है मगर दलित परिवार ने धर्मांतरण किया या नहीं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से दलित व्यक्ति के मकान में अनजान लोगों का आना जाना लगा हुआ था। कभी अनजान महिलाएं पहुंचती थी तो कभी अन्य। हालांकि, ग्रामीण अनजान लोगों को टोकते नहीं थे। मगर ग्रामीणों को किसी न किसी मामले का शक हो र हा था। शक होने पर ही शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी।

advertisement at ghamasaana