मेरठ। कोरोना महामारी में बंद हुई रोडवेज की राजस्थान अंतर्राज्यीय बस सेवा बुधवार से बहाल हो रही है। अजमेर, अलवर और बालाजी जाने वाली बस निर्धारित समय पर प्रस्थान करेगी।
कोरोना महामारी के दौरान रोडवेज बसें कोविड प्रोटोकॉल के तहत यूपी में तो संचालित होती रहीं, लेकिन अंतर्राज्यीय बस सेवा के काम को बंद कर दिया गया था। स्थिति सामान्य होने के बाद सरकार ने दिल्ली और उत्तराखंड राज्य सेवा को तो हरी झंडी दे दी थी लेकिन राजस्थान बस सेवा शुरू नहीं हुई थी। |
इसके चलते राजस्थान जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यात्रियों की मांग पर रोडवेज प्रबंधन ने राजस्थान बस सेवा के संचालन को अनुमति दे दी है। बुधवार से अजमेर, अलवर ब और बालाजी जाने वाली बसें अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान करेंगी। ।
मेरठ डिपो के एआरएम आरके वर्मा के मुताबिक मेरठ-अजमेर के लिए दो बसें चलेंगी। पहली बस शाम 8 बजे और दूसरी बस रात 10 बजे भैसाली अड्डे से प्रस्थान करेगी। मेरठ से बालाजी जाने वाली बस सुबह 7:30 बजे और मेरठ से अलवर जाने वाली बस सुबह 11 बजे भैसाली अड्डे से प्रस्थान करेगी।