बुलंदशहर। पहासू के गांव गंगागढ़ निवासी मुकेश कुमार अफगानिस्तान के काबुल शहर में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी दो वीडियो वायरल हो रही है। जिनमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हिंदुस्तान वापस बुलाने की गुहार लगा रहे हैं।
मुकेश कुमार पुत्र सीताराम करीब छह माह पूर्व गांव से नौकरी करने के लिए अफगानिस्तान के काबुल शहर गए थे। जहां वह मेली अफगानिस्तान स्टील मिल कंपनी में नौकरी कर रहे हैं। उनके साथ कंपनी में कई अन्य भारतीय भी काम करते हैं। लेकिन, अब काबुल में हालत बिगड़ने के बाद वह अन्य भारतीयों के साथ कंपनी में ही फंस गए हैं।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह वापस हिंदुस्तान बुलाने की गुहार पीएम से लगा रहे हैं। मुकेश ने बताया कि उनका पासपोर्ट भी कंपनी के पास जमा है। कंपनी न तो उनका पासपोर्ट वापस कर रही है और न ही उनका वापसी का कोई टिकट कराया गया है। मुकेश का कहना है कि जगह-जगह बमबारी हो रही है। जिससे बचने के लिए वह कंपनी में ही पनाह लिए हुए हैं। न कंपनी से बाहर जा रहे हैं और न ही उनके पास खाने की ज्यादा सामग्री है। जिससे जीवन मुश्किल हो रहा है।
मुकेश के काबुल में फंसे होने के बाद परिजनों को उनकी चिंता सता रही है। उन्होंने भी प्रधानमंत्री से मुकेश को जल्द से जल्द सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है। मुकेश की पत्नी शीला का कहना है कि चाहे पैसे न मिले, लेकिन उनका पति सही सलामत वापस आना चाहिए। परिवार में पत्नी के अलावा पुत्री भावना (13), हिना (12), डौली (7) और एक पुत्र कृष्णा (10) हैं।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। यदि ऐसा है तो इसे दिखवाया जाएगा। साथ ही हरसंभव मदद का प्रयास किया जाएगा।