सावधान… रैपिड रेल के लिए दिल्ली रोड पर दो साल के लिए रूट डायवर्जन लागू, अब बदले मार्ग से जाना होगा

1 0

मेरठ। रैपिड रेल के निर्माण कार्य के चलते दिल्ली रोड पर आज से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था दो साल के लिए होगी।

मेरठ से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन पहले की तरह चलती रहेगी।दूसरी लेन को ट्रांसपोर्ट नगर गेट से फुटबाल चौराहे तक पूरी तरह बैरिकेड कर बंद कर दिया जाएगा। इस लेन के वाहन वाया ट्रांसपोर्ट नगर, बागपत रोड होते दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहन, यात्री बसें परतापुर की तरफ से शहर नहीं आ पाएंगी।

मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन पूर्व की तरह चलते रहेंगे। दिल्ली की ओर से मेरठ आने वाले वाहनों को ट्रांसपोर्टनगर के अंदर से होते हुए वाया टीपीनगर तिराहा, बागपत रोड फुटबाल चौराहे पर आना पड़ेगा। इस रूट पर यात्री बस समेत सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को शारदा रोड, ब्रह्मपुरी की ओर जाने के लिए ट्रांसपोर्टनगर के अंदर से होते हुए वाया टीपीनगर तिराहा, बागपत रोड फुटबाल चौराहे पर आकर यू-टर्न लेना पड़ेगा। हुए फुटबॉल चौराहे पर आएंगे।इस लेन से जिन वाहनों को मेट्रो प्लाजा से बागपत रोड पर जाना है, उन्हें दिल्ली रोड पर शॉप्रिक्स मॉल से यूटर्न लेकर वाया ट्रांसपोर्टनगर, टीपीनगर थाना तिराहा होकर जाना होगा।

रोडवेज बसों और भारी वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन करने के साथ-साथ प्वाइंट बनाकर पुलिसकर्मियों की तैनाती करेगी। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे से यह व्यवस्था शहर में लागू हो जाएगी।

ट्रांसपोर्टनगर के अंदर डिवाइडर के दोनों ओर बीच में 12-12 मीटर तक नो पार्किंग जोन बनाया गया है। यहां पर कोई भी वाहन नहीं खड़ा होगा।दिल्ली की ओर से मेरठ आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसों को कंकरखेड़ा बाईपास से होते हुए सरधना फ्लाईओवर के नीचे से कैंट क्षेत्र जीरो माइल, बेगमपुल होकर भैसाली बस अड्डे तक जाना होगा।वहीं दिल्ली की ओर जाने वाली बसें पूर्व की तरह चलती रहेंगी।

advertisement at ghamasaana