
मेरठ। मेरठ और आसपास के जिलों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा और कोविड नियमों का पालन कराते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से पीईटी-2021 यानी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन किया गया।
कई केंद्रों पर वरिष्ठ अफसरों ने भी दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मुजफ्फरनगर में पीईटी परीक्षा पहली पाली में 27 केंद्रों पर हुई। पहली पाली में पंजीकृत 14,149 अभ्यर्थियों में से 12,290 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी, जबकि 1859 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को कक्षा में बैठाया गया। शारीरिक दूरी के साथ मास्क लगाकर परीक्षा दी गई।