राइफल चोरी होने के मामले में युवक से पूछताछ कर रही थी पुलिस, हालात बिगड़ने से मौत पर हंगामा

0 0

बिजनौर। वन चौकी से -राइफल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पकड़े गए रेहड़ थाना क्षेत्र के कल्लूवाला गांव निवासी वन वाचर सोनू कुमार (32) की पुलिस हिरासत में हालत बिगड़ गई। कालागढ़ पुलिस उसे लेकर बिजनौर के अफजलगढ़ स्थित सीएचसी पहुंची, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

सोनू की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, बेकाबू भीड़ ने थाने में घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने थाने का गेट बंद कर लिया। भीड़ गेट तोड़कर थाने में
बुलाया था। पूछताछ के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश के बाद ग्रामीण शांत हुए।

जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि झिरना रेंज की कठपुलिया चौकी से एक राइफल चोरी हो गई थी। वन विभाग ने कालागढ़ थाने में तहरीर दी है। युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

वहीं, विभाग के अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि सोनू के परिवार को छह लाख रुपये आर्थिक सहायता और उसकी पत्नी की कार्बेट रिजर्व में दैनिक वेतन पर नौकरी मिलेगी।

महिला को एक वर्ष बाद स्थायी कर दिया जाएगा। तात्कालिक सहायता के रूप में कार्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने 50 हजार रुपये एवं बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह ने 21 हजार रुपये सोनू की पत्नी को दिए।

advertisement at ghamasaana