बुलंदशहर। बारिश के कारण बृहस्पतिवार को जिले के 350 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आठ से दस घंटे तक बिजली कटौती से लोग बेहाल हो गए। बारिश के कारण फाल्ट दूर करने में दिक्कत हुई।
बृहस्पतिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण कई स्थानों पर बिजली की लाइनों में फाल्ट हो गया तो कई लाइनों में ब्रेकडाउन हो गया। इसके चलते बिजली सप्लाई बाधित हो गई। सुबह करीब चार बजे से ही बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण लोगों को परेशानी हुई।
नगर क्षेत्र में सुबह सात बजे गुल हुई 11 बजे सुचारु हुई। बारिश बंद होने के बाद जब सप्लाई को चालू करने के लिए कर्मचारी फील्ड में उतरे तो बार-बार बारिश के कारण उन्हें फाल्ट ठीक करने में परेशानी हुई। करीब 350 गांवों में लगातार दस घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। चीफ इंजीनियर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कई स्थानों पर फाल्ट व लाइनों में ब्रेक डाउन की समस्या हुई थी। जिसके चलते बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। मौसम साफ होते ही समस्या को दूर कराकर सप्लाई चालू करा दी गई।
जलभराव से जूझे लोग, मंदिर में भरा पानी
बुलंदशहर। बारिश से बृहस्पतिवार को अधिकांश स्थानों पर नाला चोक होने के कारण जलभराव हो गया। नगर के साठा स्थित देवी मंदिर में पानी भरने से लोगों को गंदे पानी के बीच पूजा अर्चना करनी पड़ी। डीएम रोड समेत अन्य स्थानों पर सड़कों पर घंटों पानी भरा रहा और अफसर जलभराव के बीच गुजरते रहे।
डीएम रोड, कालाआम चौराहा, कलक्ट्रेट गेट, कचहरी, शनिदेव मंदिर रोड, कालाआम दिल्ली रोड, साठा, जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के सामने, ईदगाह रोड, राधानगर, आनंद विहार, देवीपुरा, स्याना बस अड्डा, काली नदी रोड, धमैड़ा अड्डा, शिवपुरी और टीचर्स कालोनी समेत अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी रही। नगर पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग ने बताया कि कुछ स्थानों पर जल निगम द्वारा तैयार किए गए नाले से पानी की उचित निकासी नहीं हो रही है। वहीं 12 में से तीन स्थानों पर जल निगम द्वारा अभी तक नाला निर्माण का कार्य नहीं कराया गया है। कार्य पूर्ण हो जाने पर कुछ हद तक परेशानी कम हो जाएगी। अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।