
सहारनपुर। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से बरसाती नदियों में बाढ़ आ गई। कलसिया, दबकौरा समेत दर्जनों गांवों की आबादी में गांगरोह नदी का पानी भर गया है। साढ़ौली कदीम में जलभराव से तीन चार फीट पानी गांव में भरा हुआ है। गांव बाबैल बुजुर्ग में दिल्ली-यमनोत्री हाईवे पर कई फीट पानी बह रहा है, जिससे हाईवे पर छोटे वाहनों का आवागमन बंद है, केवल बड़े वाहन ही आ जा रहे है।
अब्दुल्लापुर का संपर्क मार्ग कटाव के चलते ध्वस्त हो गया है। बुबका के पास बुबका-कोठड़ी सड़क मार्ग में कटाव हुआ है। इसी सड़क मार्ग से दयालपुर गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग भी ध्वस्त हुआ है। इस मार्ग पर बनी पुलिया भी टूट गई है। आबादी से लेकर खेत खलिहान तक जलमग्न है। तहसील क्षेत्र के 20 से अधिक गांवों का तहसील व जनपद मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी में माता के मंदिर की सीढ़ियों तक नदी का पानी पहुंच गया है।
ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप है। 100 से अधिक गांवों की आपूर्ति ठप पड़ी है। संसारपुर बिजलीघर में पानी घुसने से 28 गांवों की आपूर्ति ठप है। जगह-जगह पोल गिरने से लाईनें ध्वस्त हो गई है। उधर, यमुना नदी भी पूरे उफान पर है। सुबह 9 बजे हथनीकुड़ बैराज से लगभग तीन लाख 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।