
मेरठ। एक महिला से दुष्कर्म के आरोपी ने निकाह के लिए हाँ कर दी तो पुलिस ने भी उसे क्लीनचिट दे दी।
महिला जिद पर अड़ी थी कि आरोपी मुझसे निकाह करे या फिर जेल न बने जाए। रातभर थाने की हवालात में बैठने आरोप के बाद आरोपी बोला- मैं महिला से परिवार निकाह करने को तैयार हूं। इस पर पुलिस ना और ने आरोपी को क्लीनचिट दे दी। पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार के लोगों में गई। सहमति जताकर थाने मे लिखकर दे दिया।
दरअसल पहले महिला ने शिकायत की थी कि आरोपी ने होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया है। अब अब वह उसे तभी छोड़ेगी अगर निकाह करेगा।
महिला ने पुलिस से कहा कि आरोपी से मेरा निकाह करा दो। इस पर आरोपी ने मना कर दिया कि मै जेल जाने को तैयार हूं, लेकिन निकाह नहीं करूंगा, लेकिन महिला जिद पर अड़ी रही और उसे हां करनी पड़ी।