बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम एक व्यक्ति ने युवती को अगवा कर ट्यूबवेल पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। देर रात पुलिस ने युवती को ट्यूबवेल से बदहवास हालत में बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
युवती बुधवार शाम घर से कहीं जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक भी नहीं लौटी। परिजनों के काफी ढूंढने पर भी युवती का कोई पता न चलने पर उन्होंने गांव के लोगों के साथ मिलकर युवती के गायब होने की शिकायत थाना पुलिस से की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने देर रात गांव के ही पास एक ट्यूबवेल से युवती को बदहवास हालत में बरामद कर लिया। युवती के साथ ट्यूबवेल में मौजूद दुष्यंत त्यागी नाम के व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। होश आने पर युवती ने बताया कि जब वह बुधवार शाम को घर से बाहर की तरफ गई थी तभी दुष्यंत उसे जबरन खींचकर ट्यूबवेल पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी दुष्यंत त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उसे जेल भेज दिया गया है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। – संतोष कुमार सिंह, एसएसपी