गुस्साए पति ने पत्नी के प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर चलाई गोली

1 0

नई दिल्ली। केरल में मुंडनकवु के पास चेंगगनूर जिले से एक भयानक वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली मारकर घायल कर दिया। ये गोली उसने युवक के प्राइवेट पार्ट पर चलाई थी।

पुलिस ने बताया कि घायल शख्स को तिरुवल्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेंगन्नूर पुलिस को घटना के बारे में तब पता चला जब अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को मामले की सूचना दी।

दरअसल, 45 वर्षीय पीड़ित गोली चलाने वाले आरोपी की पत्नी के साथ मुंडनकावु में रह रहा था। आरोपी और उसकी पत्नी ने तलाक के लिए पहले ही आपसी याचिका दायर की थी। लेकिन शनिवार को पति मुंडनकावु पहुंचा और प्रेमी के गुप्तांग पर एयर पिस्टल से गोली मार दी।

advertisement at ghamasaana