मेरठ। स्मैक माफिया तस्लीम ने जेल जाने से पहले पुलिस वालों की पोल खोल दी। उसने बीट कांस्टेबल से पुलिस अफसरों तक हर माह पैसे देने की बात बताई। पुलिस के एक अफसर मामले की गोपनीय जांच कर रहे हैं।
रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मछेरान में निवासी स्मैक माफिया तस्लीम का कई जिलों में बड़ा नेटवर्क है। तस्लीम ने कई लोगों को इसका आदी बना दिया। पुलिस ने कुर्की के बाद माफिया ने को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार उसको जेल भी भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक माफिया तस्लीम ने बताया है कि रिश्तेदार के जरिए उसकी पुलिस से जबरदस्त सेटिंग थी। वह हर माह सिपाही से लेकर अधिकारी तक लाखों रुपये पहुंचाता था। किस-किस को कितने पैसे तस्लीम के पास से आते थे। यह सब पुलिस के एक अधिकारी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। मामले की गोपनीय जांच भी चल रही है।
बताया जा रहा है कि तस्लीम का रिश्तेदार रेलवे रोड थाना पुलिस के ज्यादा करीब है। वह बिजली का काम करता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जो वीडियो पुलिस के अधिकारी द्वारा बनाई है, अगर इसकी गंभीरता से जांच पड़ताल की जाए तो कई पुलिस वाले नपेंगे। हालांकि अभी इस मामले में कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं।
तस्लीम ने बताया कि उसकी बेटी की शादी थी। उसने अपने घर की कुर्की रुकवाने के लिए पुलिस को पैसा भी दिया था। उसने एक तत्कालीन एसओ, दरोगा और 10 पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करेगी जो गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।