
मेरठ। प्रॉपर्टी डीलर सुखरमपाल की हत्या में उसके बेटे रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने प्रॉपर्टी के लालच में पिता की हत्या की बात कबूल की।
आरोपी ने यह भी कहा कि यदि वह पिता को ना मारता तो पिता ने उसकी हत्या करवा देते।कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के रोप नंगलाताशी निवासी सुखरमपाल (65) व प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। वह अपनी पत्नी कुसुम के साथ रह रहे थे।
शनिवार को बेटा रोहित उर्फ मोंटू छोटी बहन के यहां कोथली देने के लिए निकला था।पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने पिता को यूबी क्लब के पीछे प्लाट दिखाने के बहाने ले गया। जहां पर उसने प्रापटी डीलिंग करने के लिये ऑफिस बनाने की बात कहीं। तभी रोहित पेशाब करने की बात कहकर गाड़ी से नीचे उतरा।
उस वक्त उसके पिता पेसेंजर सीट पर बैठे थे। हाथ धोने के बहाने पानी की बोतल उठाने की बात कहकर रोहित पीछे की सीट पर बैठ गया। तभी रोहित ने पीछे से अपने पिता की सिर में तमंचे से गोली मार दी। उसके बाद दूसरी गोली पीठ पर मारी वारदात के बाद वह गाड़ी को लॉक करके भाग गया। यह वारदात प्लानिंग में की। वारदात को अकेले करना बताया है। उसने शराब भी पी रखी थी।