सहारनपुर। बेटा बना बदमाश तो मां को यह नागवार लगा और मां ने क्षुब्ध होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
जिले के नानौता में लूट की वारदात के बाद पुलिस मुठभेड़ में फरार हुए बदमाश की मां ने बेटे से क्षुब्ध होकर आत्म हत्या कर ली। नानौता थाना क्षेत्र में बाईक सवार से 15 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफतार किया था।
एक बदमाश मोहित पुत्र संदीप बाल्मिकी तंनिवासी बड़गांव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बताया जाता है कि फरार बदमाश मोहित की मां बबली को बेटे का लूट की वारदात में शामिल होना नागवार लगा। तो उसने बेटे से क्षुब्ध हो कर बुधवार की सुबह आत्म हत्या करने के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया।
परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सहारनपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम पर भेज दिया है।