
मेरठ। दौराला के भराला गांव में देररात बेटे ने पिता को घर के अंदर ही धारदार हथियार फरसे से काटकर मार डाला। सुबह के समय टुकड़ों में लाश कमरे में पड़ी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बड़े बेटे अभिशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ।
उसने बताया कि जमीन बेचकर मिले 15 लाख रुपये को लेकर पिता और बेटे के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद में हत्या की गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फरसा भी बरामद कर लिया है।
भराला गांव निवासी विजयपाल ने चार साल पूर्व अपनी कुछ जमीन 15 लाख रुपये में बेच दी थी। इसके बाद जमीन की रकम परिजनों को देने की जगह विजयपाल ने अपने पास रख ली। इसी बात को लेकर आए दिन परिवार में विवाद होने लगा। विजयपाल ने उसी समय पत्नी सरला को बेरहमी से पीटा और हाथ-पैर तोड़ डाले थे।
बीच बचाव में आए दोनों बेटों अविशांत और प्रशांत को भी पीटा था। इसके बाद विजयपाल घर छोड़कर चले गए और बाहर रहने लगे थे। तीन माह पूर्व विजयपाल वापस लौट आए और परिवार के साथ रहने लगे। इस दौरान परिजनों ने जमीन की रकम देने की मांग की। इस दौरान विजयपाल लगातार बहकाते रहे कि रकम कुछ लोगों को उधार दी हुई है और जल्द ही आ जाएगी।
रविवार देररात विजयपाल की घर के अंदर ही दूसरी मंजिल पर बने कमरे में धारदार हथियार से काटकर हत्या कर डाली गई। सुबह के समय हत्या की जानकारी के बाद पुलिस को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम के साथ एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ दौराला और थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
छानबीन की गई और शक के आधार पर बड़े बेटे अविशांत को हिरासत में लिया गया। इसके बाद पूरा मामला खुल गया और अविशांत ने हत्या करना कबूल किया।