मेरठ। अगर आपका वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi- Meerut Expressway) पर रोजाना आवागमन करता है, तो आपको एक विशेष छूट मिलेगी। एक महीने में 10 यात्राओं पर टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। टोल वसूली शुरू होते ही यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इसकी सुविधा टोल प्लाजा व आनलाइन व्यवस्था के तहत उपलब्ध हो जाएगी।
एक्सप्रेस-वे पर रोजाना यात्रा करने वालों के लिए एक महीने का पास बनेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने बताया कि इस पास का मतलब होगा कि संबंधित वाहन एक महीने में 60 यात्रा करेगा। प्रतिदिन उसके फास्टैग खाते से धनराशि कटती जाएगी, लेकिन जब एक महीना पूरा हो जाएगा तब उस खाते में 10 यात्रा की धनराशि वापस कर दी जाएगी।
इस तरह से सिर्फ 50 यात्रा का ही टोल लिया जाएगा। जब इस तरह का पास लिया जाएगा, उसके वाहन पर लगे फास्टैग में उस पास की कोडिंग डाल दी जाएगी। जब इस तरह के वाहन गुजरेंगे तब आटोमेटिक मशीन उसे फास्टैग कैटेगरी में डाल देगी।