बिजनौर। जिले में प्रधानाचार्य ने एक छात्र को डांट दिया तो छात्र ने गुस्से में आकर प्रिंसिपल पर ही पिस्टल तान दी। छात्र की इस हरकत से विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं व अध्यापकों में अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद छात्र फरार हो गया, स्कूल में पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने आरोपित छात्र के घर पर दबिश दी।
वहीं थाना प्रभारी नरेंद्र गौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है। पुलिस भी मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस का कहना है कि छात्र के स्वजन से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
यह भी पता लगाया जाएगा कि आखिर छात्र के पास पिस्टल कहां आई या उसे यह पिस्टल किसने दी। जांच के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र के काशीरामपुर भागूवाला के समीप राजकीय इंटर कालेज है। प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने सुबह विद्यालय परिसर में प्रार्थना के दौरान छात्र छात्राओं को अनुशासन में आने को कहा। प्रधानाचार्य ने एक छात्र को डांट दिया।
इस पर छात्र साजन पुत्र पप्पू कक्षा 11 आग बबूला हो गया और गाली गलौज करता हुआ विद्यालय परिसर से बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद विद्यालय परिसर में पहुंचा।