बस्ती-पेट दर्द की शिकायत के बाद किशोरी गई अस्पताल, छह माह की गर्भवती निकली

1 0

बस्ती । प्रदेश के बस्ती छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी के साथ प्रेमी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रेप करता रहा। इस बीच प्रेमी ने उससे शादी से इनकार कर दिया।

प्रेमी के धोखे का शिकार किशोरी लोकलाज के भय से खामोश रही। मामला शायद ही खुलता, लेकिन अचानक पेट में दर्द होने के बाद जब परिजन उसे डाक्टर के पास ले गए और जांच हुई तो पता चला कि उसके गर्भ में 6 माह का बच्चा पल रहा है।

इसकी जानकारी होने पर किशोरी के पिता के होश उड़ गए। किशोरी से पूछताछ की तो उसने अपनी आपबीती बताई। थाने पर नहीं सुनी गई पीड़िता की फरियाद पीड़िता के पिता ने न्याय के लिए छावनी थाने पर गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने न्याय दिलाना तो दूर पीड़ित की फरियाद ही अनसुनी कर दी।

पीड़िता की माने तो छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना ली। उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे डरा धमकाकर रेप करता रहा। किसी से कुछ बताने पर बदनाम करने की धमकी देता रहा । डर के मारे किशोरी खामोश रही।

advertisement at ghamasaana