दुष्कर्म के विरोध में की थी महिला खिलाड़ी की हत्या, पकड़ा गया नशेड़ी युवक

1 0

बिजनौर। खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी शहजाद को गिरफ्तार किया है। जिसने इस पूरी वारदात को अंजाम देने की बात कुबूल की है। हत्यारे तक पहुंचने में मोबाइल फोन ने अहम भूमिका निभाई।

पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म में विफल होने पर रेलवे के मजदूर शहजाद ने नेशनल खिलाड़ी रह चुकी युवती की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशेड़ी है और बिजनौर के आदमपुर का रहने वाला है। बिटिया के मोबाइल की लोकेशन वहीं मिली थी। 

खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की हत्या का मामला हाईप्रोफाइल था, जिसकी गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। पुलिस हर बिंदू पर जांच में जुटी थी। इसी दौरान खिलाड़ी युवती के एक परिचित ने अपने फोन पर उससे वारदात के वक्त बात करने की रिकॉर्डिंग पुलिस को दी। इसी रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस हत्यारे तक जा पहुंची। पुलिस ने मंगलवार सुबह प्रेस वार्ता में पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

advertisement at ghamasaana