मनचलों के खौफ में बिटिया ने छोड़ दिया स्कूल, नाना को भी पीट डाला

1 0

मेरठ। जिले में मनचलों के खौफ के चलते एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। विरोध करने पर उन्होंने घर में घुसकर छात्रा की पिटाई की। शिकायत लेकर नाना आरोपितों के घर पहुंचे तो उनका सिर फोड़ दिया।

अब छात्रा को उठाने की धमकी दे रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। पीडि़ता ने शनिवार को पुलिस आफिस में शिकायत की।चलते हुए करते हैं टिप्‍पणीसरधना थाना क्षेत्र निवासी छात्रा ने बताया कि वह कक्षा नौ में पढ़ती है।

गांव निवासी ही तीन युवक उसे काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं। स्कूल जाते समय पीछा करते हैं। छुट्टी के समय भी बाहर ही खड़े रहते हैं। उसका स्कूल और घर तक पीछा करते हैं। उस पर टिप्पणी करते हुए चलते हैं। चार दिन पहले उसने विरोध किया था, तो आरोपितों ने घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी थी।

advertisement at ghamasaana