छुट्टा गोवंश की देखभाल हेतुु 50 करोड़ रूपये की धनराशि शासन ने स्वीकृत की

0 0

लखनऊ । शासन ने छुट्टा गोवंश की देखभाल के लिए 50.00 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है । धनराशि का व्यय अस्थायी गोवंश आश्रय की स्थापना, संचालन व संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण के लिए किया जाएगा

स्वीकृत धनराशि माह अगस्त एवं सितम्बर में खर्च की जाएगी । आवंटित धनराशि का उपयोग अधिकतम 30 रूपये प्रतिदिन की दर
से प्रति गोवंश हेतु किया जाएगा।

advertisement at ghamasaana