बैराज पर घूमने गए युवक ने गंगा में छलांग लगाई, गोताखोर तलाश में लगे

0 0

बिजनौर। बैराज गंगा पर साथियों के साथ घूमने गया एक युवक गंगा में डूब गया। पुलिस व युवक के दोस्तों ने उसकी काफी तलाश की पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़की निवासी रिजवान शनिवार शाम अपने दो साथियों के साथ गंगा बैराज पर घूमने गया था। पुल की रेलिंग पर खड़ा होकर वह किसी से बात कर रहा था। मोबाइल पर बात करते समय वह गुस्से में गंगा में कूद गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया।

गोताखोरों व पुलिस ने गंगा में उसकी तलाश कराई। बैराज के गेट बंद कराकर पानी रुकवा दिया गया पर रिजवान का कुछ पता नहीं चल पाया। रिजवान के गंगा में डूबने का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मचा है। वे भी गोताखोरों के साथ रिजवान की तलाश कराने में लगे हैं।

advertisement at ghamasaana