मेरठ। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने मावी और अर्बन अस्पताल के पंजीकरण निलंबित कर दिए हैं। उज्ज्वल अस्पताल पर भी सोमवार
को कार्रवाई हो सकती है।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर खरे नहीं उतरने पर इन अस्पतालों को नोटिस दिया गया था। अस्पतालोंके नोडल अधिकारी ने सीएमओ को रिपोर्ट दी थी। इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
“नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार के नेतृत्व में मवाना में मावी हॉस्पिटल, मंगल पांडे नगर में अर्बन हॉस्पिटल और मुंडाली में उज्ज्वल हॉस्पिटल की शिकायत पर जांच की गई थी। जांच में तीनों ही मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे। सीएमओ ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर
कार्रवाई की गई है।
उधर, स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अधिवक्ताओं का
प्रतिनिधिमंडल सीएमओ से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने मांग की कि शुभकामना अस्पताल, मवाना में मावी हॉस्पिटल, मंगलपांडे नगर में अर्बन हॉस्पिटल और मुंडाली के उज्ज्वल हॉस्पिटल पर कार्रवाई की जाए। इनमें मानकों की अनदेखी हो रही है।
अस्पतालों के नोडल अधिकारी की जांच में ये मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे। इन्हें नोटिस दे दिए गए थे और इसकी रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन को दे दी थी। सीएमओ से मिलने वालों में अधिवक्ता आदेश प्रधान, एडवोकेट अमित चौधरी, एडवोकेट विपिन
भड़ाना, आनंद प्रकाश, अजमत अल्वी, शादाब, सोनू चौहान मौजूद रहे।