
सहारनपुर। देवबंद में मुजफ्फरनगर.सहारनपुर स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे में पिकअप सवार दंपती समेत तीन लोग भी घायल हुए हैं।
हादसा रविवार को सुबह देवबंद के पास साईं धाम के सामने हुआ। भाजपा नेता मेरठ के पल्लवपुरम, दुल्हेड़ा निवासी भाजपा नेता गौरव चौहान पुत्र चेतनपाल अपने भतीजे यश चौहान के साथ स्विफ्ट कार में सहारनपुर जा रहे थे। देवबंद से पहले साईं धाम मंदिर के सामने पहुंचने पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी साइड में सामने से आ रही पिकअप कार से जा टकराई।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल गौरव चौहान उनके भतीजे यश चौहान और पिकअप में सवार गांव खटोली, थाना नागल निवासी सतीश पुत्र मामचंद उनकी पत्नी लखमीरी और पिकअप चालक नय्यूम पुत्र नौशाद निवासी जनपद बाराबंकी को सीएससी देवबंद में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने भाजपा नेता गौरव चौहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया है।