
बिजनौर। छड़ी जाहर दीवान मेले में प्रसाद चढ़ाने जा रहे मां-बेटे पर सूखे पेड़ टूटकर गिरने से मौत हो गई। मृतक युवक अधिवक्ता थे। उनकी मौत पर पत्नी और तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।
सोमवार सुबह थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव नांगल जट निवासी विवेक शर्मा एडवोकेट (35) पुत्र मुन्नालाल शर्मा, अपनी मां राधा शर्मा (62) के साथ गोल बाग चौराहे से जाहरवीर गोगा गंजदारानगर में प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे। चोकपुरी के पास सड़क पर जामुन का एक सूखा पेड़ था। जैसे ही बाइक वहां पहुंची, सूखे पेड़ की एक शाखा टूट कर बाइक सवार विवेक और उनकी माता राधा शर्मा के ऊपर गिर गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के ऊपर से पेड़ की शाखा हटाई। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवाया। विवेक कुमार जिला गो रक्षा समिति के उपाध्यक्ष और जजी बिजनौर में वकालत करते थे। विवेक कुमार की दो पुत्री वंशिका (13) व वर्णिका (12) और एक पुत्र आर्यन (10) हैं। विवेक की मौत से पत्नी रंजना शर्मा और अन्य परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।