ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने गला काटकर की आत्महत्या

suicide
1 0

बुलंदशहर। ससुरालीजनों के उत्पीड़न से परेशान होकर एक विवाहिता ने अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली देहात पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी 23 वर्षीय शायमा की शादी करीब दो वर्ष पूर्व गांव निवासी हासिम से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इससे परेशान होकर वह पिछले दिनों वह अपने छह माह के बच्चे के साथ ससुराल छोड़कर मायके में रह रही थी।

आरोप है कि सोमवार को वह अपने मायके पक्ष के किसी व्यक्ति से फोन पर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान कुछ कहासुनी होने के बाद शायमा ने तेज धार वाले हथियार से अपना गला काट लिया। जिसके बाद वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। जब तक उसे अस्पताल में भर्ती कराया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

मृतका के भाई नवेद आलम ने मामले में पति समेत चार ससुरालीजनों पर आरोप लगाते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि शायरा की मौत मायके में होने के कारण कोतवाली देहात पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

advertisement at ghamasaana