हाईवे पर ट्रक ने पिकअप में टक्कर मारी, बुलंदशहर के 13 श्रद्धालु घायल

0 0

मुजफ्फरनगर। बुलंदशहर से शामली सत्संग में जा रहे श्रद्धालुओं पिकअप में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार छह महिलाओं समेत 13 श्रद्धालु घायल हो गए। चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को कस्बे के सीएचसी पर भर्ती करवाया। सभी घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया।

बुलंदशहर से बृहस्पतिवार सुबह सवेरे 16 श्रद्धालु शामली में रामपाल महाराज के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। मेरठ-करनाल हाईवे पर सठेड़ी गांव के पास पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। पिकअप पलटने से घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार मच गई।

आसपास के राहगीर और ग्रामीण सहायता के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल मनवीर ने बताया कि उसकी पत्नी रविदेवी के अलावा पूनम पत्नी अमल की हालत गंभीर है। चालक सहित चार ग्रामीणों को अधिक चोट नही आई है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस तलाश कर रही है।

यह हुए हैं घायल
बुलंदशहर के बंगला पुटरी निवासी लक्की (25), सुमन (40) पत्नी नानक, पूनम (50) पत्नी अमल, रविदेवी (40) पत्नी मनबीर, चरण सिंह (50), पायल (16) पुत्री नानक, शिव कुमार (45)। मोहल्ला आर्यनगर निवासी कृष्णा (50) पत्नी शीशपाल, शीशपाल (55), विपिन (35) पुत्र शीशपाल, जवाहर खेड़ा निवासी मेघराज (40), अमलेश (45) पत्नी डालचन्द, सुभाष (38) गंभीर रूप से घायल हो गए।

advertisement at ghamasaana