मेरठ। पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी करने पर बखेड़ा हो गया। दूसरी पत्नी ने अपने भाई बुला लिए तो मारपीट हो गई। युवक ने पहली पत्नी को भी बुला लिया, जिस पर बात बिगड़ गई। दोनों पक्षों में थाने में भी हंगामा हो गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
ब्रह्मापुरी थाना क्षेत्र के पूर्वा महावीर नगर निवासी नैना ने बताया कि करीब चार साल पहले उसकी मुलाकात सरस्वती लोक निवासी सतीश से हुई थी। कुछ दिन बाद उसने शादी का प्रस्ताव रखते हुए पहली पत्नी रश्मि से तलाक होने की बात कही। करीब तीन साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी।
इसके कुछ दिनों बाद ही उसे पता चला कि पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ है। उसे भी पति ने अलग रखा हुआ है। इसको लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था। नैना ने बताया कि मंगलवार देर रात पति बाहर से आया। वह शराब के नशे में था।
आरोप है कि उसने गाली देते हुए पिटाई शुरू कर दी। उसने अपने भाई को बुला लिया। इस पर सतीश ने पहली पत्नी और अपने भाइयों को बुला लिया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई तो पुलिस भी पहुंच गई। थाने में भी जमकर बखेड़ा हुआ। महिला से मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर लिया।