दो युवकों ने अपना लिया था मुस्लिम धर्म, शिवरात्रि पर हिन्दू धर्म में लौटे

1 0

मुजफ्फरनगर। खतौली में विगत सात साल पहले अपने हिंदू धर्म को छोड़कर गांव फुलत पहुंचकर इस्लाम धर्म अपनाने वाले दो व्यक्तियों ने फिर से हिंदू धर्म को अपना लिया। उनकी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुद्धिकरण कराया गया।

हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंकुर राणा तथा नगराध्यक्ष अनुज भारद्वाज ने बताया कि लावड़ निवासी सौरभ गुप्ता ने 2014 में अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। उसने धर्म परिवर्तन करते हुए अपना नाम सौरभ गुप्ता से बदलकर मौहम्मद अशद रख लिया था।


वहीं, खतौली निवासी सुशील जैन ने भी 2015 में नाम बदलकर अब्दुल समद रख लिया था। तभी से वह इस्लाम धर्म के अनुसार ही रह रहे थे, लेकिन जब उन्होंने संभलहेड़ा में शुद्धिकरण कार्यक्रम के बाद कुछ युवकों वापस अपने धर्म में लौटने की खबर मिली, तो उन्होंने भी वापस हिंदू धर्म अपनाने की बात रखी। शिवरात्रि पर्व पर बड़ा बाजार स्थित शिवमंदिर में पुजारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए दोनों व्यक्तियों का शुद्धिकरण कराया है।

advertisement at ghamasaana