बेटी से बनाना चाहते थे संबंध, विरोध किया तो कर दिया महिला का कत्ल

1 0

बिजनौर। पुलिस ने चांदपुर के बबीता हत्यकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। दोनों महिला की बेटी से संबंध बनाना चाहते थे। इसी का विरोध करने पर दोनों ने महिला की गला घोंटकर हत्या की थी।

बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि नौ सितंबर को गांव महमूपुर निवासी सर्वेश की पत्नी बबीता का शव खेत में मिला था। अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने हत्याकांड में गांव के ही मुजम्मिल व पूरन को दबोचा। 

बबीता से थे दोनों आरोपी के संबंध
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बबीता से पांच साल से संबंध थे। वे चोरी छिपे खेतों में मिलते थे और बबीता आए दिन उनसे रुपयों की मांग करती थी। नौ सितंबर को बबीता खेत पर बेटी के साथ चारा लेने गई थी। जब उसकी बेटी चारा लेकर चली गई तो वे बबीता के पास पहुंचे और उससे उसकी बेटी से संबंध बनवाने को कहा। 

इस पर बबीता भड़क गई और उनके साथ गाली-गलौज करने लगी। उसने मुजम्मिल को लात मार दी, जिससे दोनों को गुस्सा आ गया। बबीता के बार-बार रुपये मांगने पर और बेटी वाली बात उजागर होने के डर से वे उसे रामकुमार के गन्ने के खेत में ले गए और उसी के दुपट्टे से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में दुपट्टे को उसके गले में बांधकर पापुलर के पेड़ से बांध दिया और फरार हो गए। 

advertisement at ghamasaana