
गोंडा । पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण बिसुही नदी का जलस्तर बढ़ने और केचमेंट का पानी आ जाने से नदी में उल्टा प्रवाह शुरू हो गया जिसके कारण तहसील सदर अंतर्गत विकासखंड इटियाथोक तथा रुपईडीह के लगभग 15-16 गांव आंशिक रूप से जल मग्न हुए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता नहर पंच दशम त्रयंबक त्रिपाठी ने बताया है कि कुआनो और मनवर नदी का जलस्तर बढ़ने और बिसुही नदी में केचमेंट का पानी आ जाने के कारण नदी में उल्टा प्रवाह चालू हो गया जिसके कारण नदी का पानी कई गांव में घुस गया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक इटियाथोक के पारा सराय, निरमापुर के मजरा अहिरन पुरवा, तेलियानी कानूनगो, हरैया झूमन में आंशिक जलमग्न की स्थिति उत्पन्न हुई है।
इसी प्रकार विकासखंड रुपईडीह के मजरा अनंतपुर, असिधा, राजा जोत भुडकुड़ी, भुलईडीह और परसपुर मजरे प्रभावित हुए हैं।
अधीक्षण अभियंता श्री त्रिपाठी ने बताया कि विगत 22 जुलाई से नहर बंद थी। 20 वर्ष बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि नदी का पानी स्वतः उल्टा नहर में आ रहा है। उन्होंने बताया ऐसा इसलिए है कि घाघरा, कुआनो और मनवर नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और पानी डिस्चार्ज नही हो पाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी।

गांव में पानी घुसने की सूचना पर विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह तथा विधायक मेहनौन श्री विनय कुमार द्विवेदी द्वारा प्रभावित गांव का दौरा किया गया है। इसके अलावा राजस्व विभाग की दो टीमों द्वारा निरीक्षण कर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वही कल डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम स्वास्थ्य और पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ सभी बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेगी।
बाढ़ के पानी से प्रभावित हुए नजरों का स्वयं अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर, तहसीलदार तथा संबंधित नायब तहसीलदार व राजस्व टीम द्वारा भी निरीक्षण किया जा रहा है।
इस संबंध में जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री सूरज पटेल ने सभी राजस्व निरीक्षको एवं लेखपालों को निर्देशित किया है कि वह स्थिति पर नजर बनाए रखें तथा जल मग्नता की स्थिति से प्रभावित हुए लोगों को अनुमन्य योजनाओं का लाभ देने के साथ ही उन्हें पूर्ति विभाग के माध्यम से राशन किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री सूरज पटेल ने बताया कि इमरजेंसी की स्थिति में नायब तहसीलदार सदर के मोबाइल नंबर 9454 416071 व कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम के नंबर 05262- 230125 पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है और मदद प्राप्त की जा सकती है।